top of page

हे धरा !

  • Writer: Suman Sharma
    Suman Sharma
  • Mar 18, 2023
  • 1 min read

धन्य है तू हे धरा !

धन्य यह धन धान्य है ।

धन्य धीरज,

धन्य वह हलधर,

जो रोपे धान है ।


गर्भ की गरिमा बढ़ी,

जब धान धानी लहलहाए ।

अंकुरित हो कहीं,

और कहीं वह जड़ जमाए ।

अन्न के रुप में फिर,

भूख फिर सबकी मिटाएं

और अक्षत बन कहीं,

पुनीत पल संग मुस्कुराए ।

है असंभव ऋण चुकाना,

धरती और किसान का ।

जिसके सहारे चल रही,

यह सांस उस अनाज का ।

एक मुट्ठी धान का प्रतिदान,

जिसने भी किया

वह सुदामा सा तरा,

ईश का वह प्रिय बना ।

- सुमन शर्मा

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating

© 2023 by Suman Sharma. All Rights Reserved.

bottom of page