विज्ञान मेला 2024
- Suman Sharma
- Dec 3, 2024
- 1 min read
विज्ञान मेला
मुंबई के एल वार्ड के विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन
3 दिसंबर 2024 को कुर्ला स्थित स्वामी विवेकानंद विद्यालय में संपन्न हुआ । बृहनमुंबई उत्तर विभाग के शिक्षक निरीक्षक डॉ मुश्ताक शेख की अध्यक्षता में ,विवेकानंद एज्यूकेशन सोसायटी के प्रबंधन समिति के श्री लधाराम नागवानी जी ने उद्घाटन किया ।
शाश्वत भविष्य के लिए विज्ञान व तंत्रज्ञान इस थीम पर आधारित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन चंद्रयान के एक अद्भुत वर्किंग मॉडल द्वारा हुआ जिससे प्रदर्शनी के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी। इस प्रदर्शनी में कुल 71 स्कूलों के कुल 308 प्रकल्प तथा मौसम विज्ञान के वैज्ञानिकों के अद्भुत , रोचक और अत्यंत नई संकल्पनाओं को उजागर किया तो नन्हें दिव्यांग छात्राओं द्वारा बनाया गया प्रकल्प नई संभावनओं की राह उजागर करते हैं ।
स्वामी विवेकानंद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती गीता सिंह और श्रीमती प्रणिती मित्रा की मेजबानी और प्रबोधन विद्यालय की मुख्याध्यापिका श्रीमती विद्या फलके व श्रीमती जमिला शेख के सहयोग से हुआ ।

Commenti