विज्ञान मेले का समापन समारोह
स्वामी विवेकानंद विद्यालय , कुर्ला पूर्व में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान मेले का 5 दिसंबर 2024 को होगा समापन ।
तीन दिवसीय विज्ञान मेले में मुंबई के एल वार्ड के 71 स्कूलों के 308 प्रकल्पों का अद्भुत प्रदर्शन लगा । जिसमें जुनियर , सीनियर ग्रूप और टीचर्स ने अपनी रचनात्मकता , नई सोंच को वर्किंग मॉडल के रूप में साकार किया । दिव्यांग छात्रों द्वारा बनाए प्रकल्पों में लेजर सुरक्षा तकनीक , बाधारहित यातायात उल्लेखनीय रहा । शाश्वत भविष्य थीम पर आधारित अनेकों प्रकल्प नई संभावनाओं को उजागर करने वाले हैं ।
बृहन्मुंबई उत्तर विभाग के शिक्षक निरीक्षक डॉ मुश्ताक शेख की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद एज्युकेशन सोसायटी के माननीय श्री लधाराम नागवानी जी ने किया ।
दूसरे दिन फिल्म व सिने जगत के अभिनेता नितिन भजन सहशालेय पुरस्कार वितरण में शामिल रहे ।
मेजबान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती गीता सिंह और श्रीमती प्रणिती मित्रा के साथ समन्वयक प्रधानाध्यापिका श्रीमती विद्या फलके व श्रीमती जमिला शेख के प्रयत्नों से भव्य समारोह संपन्न हुआ ।
Comments